ब्रह्मांड के बारे में रोचक तथ्य | अंतरिक्ष की विचित्र बातें | mind-blowing facts about space in Hindi | Space Facts
आज हम इस पोस्ट मे अंतरिक्ष से जुड़े (अंतरिक्ष की विचित्र बातें) रोचक तथ्यों के बारे मे जानेंगे, जिसे जान आप भी हेरान हो जावोगे तो शुरू करते अंतरिक्ष से जुड़े (Facts about Solar system in Hindi) रोचक तथ्यों के बारे मे !
ब्रह्मांड के बारे में रोचक तथ्य (1 से 5 तक )
#1. क्या आप जानते है हमारा सूर्य(sun) आकार में चन्द्रमा(Moon) से 400 गुना अधिक बड़ा है, यानि सूर्य(sun) का व्यास(Diameter) 1.3927 मिलियन(Million) किलोमीटर है, जबकि चन्द्रमा का व्यास मात्र 3474.8 किलोमीटर है वही अगर प्रथ्वी(Earth) से तुलना करे तो सूर्य प्रथ्वी से 109 गुना बड़ा है।
#2. अब अगर आप सोच रहे है की सूर्य(Sun) ही हमारी गैलेक्सी(Galaxy) का सबसे बड़ा तारा(Star) है तो आप गलत है, जी हाँ सूर्य से भी बड़ा तारा(Star) है yt scuti जो की द्रव्यमान(Mass) मे सूर्य से 30 गुना जबकि व्यास मे 1700 गुना अधिक बड़ा है, क्यों चौक गए न !
#3. यदि हम सूर्य(Sun), पृथ्वी(Earth) और चंद्रमा(Moon) की आकार मे तुलना किसी वस्तु से करे, तो इस प्रकार होगा – सूर्य को यदि हम फुटबॉल माने तो पृथ्वी को हम टेनिस बोल जबकि चन्द्रमा को गोल्ली(Marbles) की तरह मान सकते है।
#4. जैसा की हम जानते है हमारे सोलर सिस्टम(Solar system) 8 ग्रह(Planet) है, जिनमे से सबसे बड़ा ग्रह ज्यूपिटर(Jupiter) है जबकि सबसे छोटा ग्रह बुध(Mercury) है लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी की ज्यूपिटर ग्रह(Planet Jupiter) का आयतन(Volume) बाकी के सातों ग्रहों(Planets) के जितना है।
#5. हम सब रात(Night) मे जब भी आकाश मे देखते है तो हमे टिमटिमाते हुये तारे दिखाई देते है लेकिन क्या आप जानते है। हमे ये तारे(Stars) तभी दिखाई पड़ते है, जब इनका प्रकाश(Light) हमारी आँखों(Eyes) पर पड़ता है। इसी तरह बाकि वस्तुए(Objects) भी हमे तभी दिखाई पड़ती है जब तक प्रकाश वस्तु से टकराकर हमारी आँखों तक नहीं पहुचेगा, तब तक हमे वस्तु(Object) नहीं देखाई पड़ेगी।
अंतरिक्ष की विचित्र बातें (6 से 10 तक )
#6. हमारे सोलर सिस्टम का चौथा ग्रह(Fourth Planet) यानि मगल(Mars) ग्रह जिसे लाल ग्रह(Red Planet) के नाम से भी जाना जाता है इसके लाल रंग का होने का कारण इसके सतह पर अधिक मात्र मे Iron Oxide है जो इस ग्रह को लाल रंग का बनाता है।
#7. क्या आप जानते है, बुध जो की सूर्य के सबसे पास का ग्रह है जिसको सूर्य का एक चक्कर लगाने मे मात्र 89.97 दिन लगते है उसके सतह(Surface) का दिन(Day) का तापमान(Temperature) 430 डिग्री जबकि रात(Night) का तापमान(Temperature) -180 डिग्री होता है, जोकी ठंडे ग्रहों(Coldest Planets) की सूची मे 4th नंबर पर है, पहले नंबर पर नेपच्यून(Neptune) है जिसके सतह का तापमान(Temperature) -201 डिग्री सेन्टग्रैड है।
#8. नेपच्यून(Neptune) ग्रह जोकी सूर्य से सबसे दूरी पर है और सोलर सिस्टम का सबसे आखिरी ग्रह है, ये सोलर सिस्टम का सबसे ठंड ग्रह भी है, लेकिन आप को पता है टाइटन(Triton) जो की नेपच्यून ग्रह का चंद्रमा है, यह नेपच्यून ग्रह से भी ठंड है, इसकी सतह का तापमान(Temperature) -235 डिग्री है।
#9. बिग बेंग(Big bang) जिससे माना जाता है की हमारे यूनवर्स(Universe) का निर्माण हुआ था, उस यूनवर्स मे करोड़ों अरबों तारे(Stars), लाखों करोड़ों ग्रह(Planets) आदि मौजूड़े है, वैज्ञानिकओ का मानना है की तारों का निर्माण बिग बेंग(Big bang) के 20 करोड़ साल बाद सुरू हुआ होगा।
#10. मानलों यदि आप पृथ्वी(Earth) पर आर पार एक होल खोद देते हो, अब यदि आप उस गड्ढे मे पत्थर डालेंगे तो उस पत्थर को एक तरफ से दूसरी तरफह जाने मे लगभग 45 मिनट 22 सेकंड का समय लगेगा, जबकि उस पत्थर की अधिकतम स्पीड(Maximum Speed) 17670 मील प्रति घंटे होगी।
mind-blowing facts about space in Hindi (11 से 19 तक )
#11. ज्यूपिटर(Jupiter) जो की हमारे सोलर सिस्टम का सबसे बड़ा(Big) और गैस जैन्ट(Gas Giant) ग्रह है इसका रेड स्पॉट(Red Spot) जोकी एक बहुत बड़ा तूफान है जो पिछले 350 सालों से भी उप्पार से एसे ही देखाई दे रहा है इसमे 3 पृथ्वी(Earth) के बराबर ग्रह(Planet) समा सकते है! इतना बड़ा है।
#12. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन(International Space
Station) यानि (ISS) जोकी हमारी पृथ्वी(Earth) पर निर्मित अबतक की सबसे महंगी वस्तु है इसको पृथ्वी का एक चक्कर लगाने मे मात्र 90 मिनट का टाइम लगता है यानि ये 24 घंटे मे 16 बार पृथ्वी का चक्कर लगता है।
#13. हमारे सोलर सिस्टम(Solar system) का सबसे गरम ग्रह शुक्र(Venus) ग्रह है जो सूर्य(Sun)से दूसरे नंबर पर आता है, दूरी के हिसाब से देखे तो बुध ग्रह को सबसे गरम ग्रह होना चाहिए था किन्तु शुक्र ग्रह सबसे गरम ग्रह है, इसका कारण इसपर मौजूद घनने बादल है जो सूर्य के प्रकाश का एक बहुत बड़ा हिस्सा सोख लेते है और उसे शुक्र के वायुमंडल से बाहर नहीं जाने देते, इस वजह से इसका तापमान इतना ज्यादा रहता है।
#14. क्या आपको पता है स्पेस बिल्कुल शांत है इसका कारण है माध्यम! यानि स्पेस मे कोई माध्यम नहीं है क्योंकि ध्वनि ट्रैवल करने के लिए माध्यम की जरूरत होती है जो स्पेस मे नहीं है इस वजह से स्पेस शांत है।
#15. जैसे की हमे पता है हम अपनी नंगी आँखों से लगभग 3000 तारे रात मे देख पते है लेकिन अपने कभी सोच है की हमारी गैलक्सी मे कितने तारे होंगे तो दोस्तों आको बात दु की एक अनुमान के मुताबिक हमारी मिलकीवे मे ही करीब 200-400 अरब तारे है अब यदि पूरे यूनवर्स जिसमे लाखों करोड़ों गैलक्सी ही है उन सभी मे मौजूड़े तारों की संख्या तो हम सपने मे भी नहीं सोच सकते।
#16. इस गैलक्सी(Galaxy) का सबसे तेजी से घूमने वाला ऑब्जेक्ट नूतरों स्तर है जो अपने अक्ष पर 1 सेकंड मे 600 बार घूम लेता है नूतरों स्तर का व्यास केवल 20 किलोमीटर होता है लेकिन इसका द्रव्यमान सूर्य से भी ज्यादा होता है।
#17. नूतरों स्तर (Neutron Star) सूपर्नोव के विशफोट से बनते है शुरूआत मे इनकी अपनी अक्ष पर घूमने की स्पीड 1 सेकंड मे 60 बार होती किन्तु धीरे धीरे ये बढ़त जाता है, और 600 टाइम/सेकंड तक हो जाता है।
#18. क्या आप जानते है एंड्रोमिडा गैलक्सी जो की हमारी गैलक्सी का पड़ोसी गैलक्सी है जो हमारी तरफ 110 किलोमीटर की स्पीड से हमारी तरफ बढ़ रही है और आज से करीब 3.75 बिलियन सालों बाद हमारी गैलक्सी से टकरा जाएगा और बनाने वाली नई गैलक्सी का नाम मिलकोमेड होगा।
#19. क्या आप जानते है मंगल ग्रह पर हमारे सोलर सिस्टम का सबसे बड़ा जवालामुखी है जोकी पृथ्वी पर मौजूद एवरेस्ट पर्वत से 3 गुना ज्यादा बड़ा है इस जवालमुखी की उचाई 21 किलोमीटर जबकि चोराई 600 किलोमीटर है।
तो दोस्तों कैसी लगी यह जानकारी हमे कमेंट बॉक्स में लिखे, और आगे ऐसी और भी नए और अद्भुत जानकारियों को जानने के लिए हमे फॉलो करें। धन्यवाद !
ऐसी और भी रोचक जानकारिओं के नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें👇
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box